CSIR : SO और ASO के 444 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, ये है लास्ट डेट, सैलरी है शानदार

By: RajeshM Tue, 02 Jan 2024 5:15:07

CSIR : SO और ASO के 444 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, ये है लास्ट डेट, सैलरी है शानदार

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की ओर से प्रशासनिक पदों के अंतर्गत सेक्शन ऑफिसर (SO) और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के कुल 444 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और अंतिम तारीख 12 जनवरी है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक एप्लाई नहीं किया है, वे लास्ट डेट का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द एप्लीकेशन सबमिट कर दें। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटwww.csir.res.inपर विजिट करना होगा और फिर भर्ती सेक्शन में जाना होगा। परीक्षा फरवरी में हो सकती है।

ये है पोस्ट डिटेल

सीएसआइआर ने SO और ASO के 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं.E-I/RC/2023/1) जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू की थी। इसमें सेक्शन ऑफिसर के 76 पद हैं, जबकि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए 368 रिक्तियां निकाली गई हैं।

ये है आयु सीमा

सीएसआईआर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही उनके पास जरूरी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 500 रुपए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांगों, भूतपूर्व सैनिक और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कंबाइंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस एग्जामिनेशन (CASE) के माध्यम से किया जाएगा। इस परीक्षा के चरणों में पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3, इंटरव्यू और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT - सिर्फ ASO पदों के लिए) शामिल हैं।

मिलेगा इतना वेतन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सेक्शन ऑफिसर पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 47600 रुपए से लेकर 151100 रुपए महीना तक और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को 44900 रुपए से 142400 रुपए महीना तक वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटwww.csir.res.inपर जाएं।
- होमपेज पर एसओ, एएसओ पोस्ट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करने के बाद आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे।
- लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# गुड़ पारे से है सेहत और स्वाद का पुराना याराना, यह स्वीट डिश विंटर सीजन को बना देगी मजेदार #Recipe

# सीरीज को बराबरी पर लाने का प्रयास करेगा भारत, विराट पूरे कर सकते हैं 1000 रन

# इस आसान तरीके से बना सकते हैं आलू-गोभी की स्वादिष्ट सब्जी, फिर कभी नहीं होंगे इससे बोर #Recipe

# जापान: शक्तिशाली भूकंपों की श्रृंखला में 24 मरे, जीवित बचे लोगों के लिए जारी है खोज अभियान

# 2 News : यह मशहूर एक्टर हुआ ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, बताई आपबीती, ट्विंकल ने शेयर किया मजेदार वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com